
- पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई आठ किलोमीटर थी.
- भूकंप का केंद्र जलालाबाद के पास था, जिससे दिल्ली तक तेज धरती का कांपना महसूस किया गया.
- नंगरहार में नौ लोगों की मौत हुई और पच्चीस लोग घायल हो गए, जो स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया.
पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार की देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 तीव्रता रही जिसकी वजह से दिल्ली तक धरती कांप उठी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के सरकारी ब्रॉडकास्टर रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान (आरटीए) ने बताया कि इस भूकंप में लगभग 500 लोग मारे गए और 1000 से अधिक घायल हो गए हैं. हालांकि, काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी आधिकारिक टोल संख्या की पुष्टि कर रहे हैं क्योंकि वे दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं.
USGS ने कहा कि भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई जमीन की सतह से 8 किलोमीटर नीचे थी. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में भयानक भूकंप का इतिहास रहा है. 7 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद तेज झटके आए. तालिबान सरकार का अनुमान है कि कम से कम 4,000 लोग मारे गये. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने मरने वालों की संख्या लगभग 1,500 कम बताई थी. यह हाल की स्मृति में अफगानिस्तान पर आई सबसे घातक प्राकृतिक आपदा थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं