पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई आठ किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र जलालाबाद के पास था, जिससे दिल्ली तक तेज धरती का कांपना महसूस किया गया. नंगरहार में नौ लोगों की मौत हुई और पच्चीस लोग घायल हो गए, जो स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया.