विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

काबुल में इराकी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया कार बम विस्फोट

अफगानिस्तान में मध्य काबुल स्थित इराकी दूतावास को निशाना बनाकर एक कार बम विस्फोट किया गया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

काबुल में इराकी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया कार बम विस्फोट
काबुल में कार बम धमाका
काबुल: अफगानिस्तान में मध्य काबुल स्थित इराकी दूतावास को निशाना बनाकर एक कार बम विस्फोट किया गया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

पढ़ें: अफगानिस्तान में पुलिस चौकियों पर तालिबान के हमले, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूतावास के बाहर कार बम में विस्फोट हुआ. इसके बाद कुछ बंदूकधारियों ने इमारत में घुसने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलियां चलने की आवाज अब भी सुनाई दे रही है, यानी कि मुठभेड़ अभी जारी है. इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक समूह ने पूर्व में काबुल में इस प्रकार के हमले किए हैं.

पढ़ें: अफगानिस्तान में एक गांव से 70 लोगों का अपहरण, 7 लोग मारे गए



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: