विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

अफगानिस्तान : हिंसा का रास्ता छोड़ 130 तालिबान आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

अफगानिस्तान : हिंसा का रास्ता छोड़ 130 तालिबान आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
काबुल: अफगानिस्तान में कम से कम 130 तालिबान आतंकवादियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। तालिबान द्वारा फरयाब प्रांत की राजधानी मैमाना में लूटपाट की हताशा भरी कोशिशों के बीच यह आत्मसमर्पण हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि हम तहेदिल से अपने इन 130 भाइयों का स्वागत करते हैं, जिन्होंने अपने हथियार सौंपकर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया और रविवार को फिर से शांति और मेल-मिलाप की प्रक्रिया में शामिल हो गए।

अधिकारी ने कहा कि प्रांतीय सरकार पूर्व विद्रोहियों को फिर से उनके परिवारों से मिलवाने एवं उन्हें नौकरियां दिलवाने में मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। समर्पण करने वाले ये आतंकी पिछले कुछ वर्षो से फरयाब प्रांत के ख्वाजा सब्जपोश जिले में सक्रिय थे। अधिकारी ने अन्य तालिबान आतंकियों से भी अपील की है कि वे समर्पण करने वाले इन आतंकियों की तरह संघर्ष की राह छोड़कर युद्ध से तबाह इस देश के पुनर्निर्माण में जुटें।

समर्पण करने वाले तालिबान आतंकियों ने पुलिस को एक दर्जन से अधिक राइफलें और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद सौंपे हैं। तालिबान आतंकियों के समर्पण की रिपोर्ट तब आई है जब अफगानिस्तान के पहले उप-राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम फरयाब प्रांत के दौरे पर हैं और साथ ही विभिन्न जिलों में आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।

दोस्तम ने शनिवार को बताया था कि तीन तालिबान कमांडरों समेत 120 तालिबानी गिरफ्तार किए गए हैं और ख्वाजा सब्जपोश जिले के कई गांवों को मुक्त करा लिया गया है। तालिबान ने एक बयान में ख्वाजा सब्जपोश इलाके में सरकारी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष की पुष्टि की है। इसमें आतंकियों के आत्मसमर्पण के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। बयान में कहा गया है कि ख्वाजा मूसा जिले में एक टैंक को नष्ट कर दिया गया है। बयान में छह सैनिकों को मार गिराने का भी दावा किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, तालिबान आतंकी, आत्मसमर्पण, Afghanistan, Taliban Militants, Surrender
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com