इस्लामाबाद:
मुल्ला उमर की मौत के बाद अफगान तालिबान के प्रमुख के रूप में मुल्ला अख्तर मंसूर की नियुक्ति के लिए संगठन की ‘सुप्रीम काउंसिल’से मशविरा नहीं किया गया था और उसके स्थान पर नए नेता का चयन किया जा सकता है। मीडिया में आई खबरों में यह बताया गया है।
मुल्ला मंसूर को आतंकवादी संगठन के प्रमुख के रूप में चुना गया है लेकिन तालिबान के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उसे ‘सभी तालिबान’ ने नियुक्त नहीं किया है जो कि शरियत कानून के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि काउंसिल एक नए नेता के चयन के लिए बैठक करेगी।
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक संगठन के संस्थापक मुल्ला उमर की मौत के बाद नए नेता के चयन के लिए अफगान तालिबान की सुप्रीम काउंसिल से परामर्श नहीं किया गया था। साथ ही, सशक्त नेतृत्वकारी काउंसिल के एक वरिष्ठ सदस्य ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि काउंसिल मुल्ला मंसूर को शीर्ष पद छोड़ने के लिए कुछ वक्त देगी। उसने बताया, ‘यदि उसने (मंसूर ने) इनकार कर दिया तो काउंसिल एक नए नेता का चयन कर सकती है। मंसूर के चयन के बारे में यह विरोधाभासी खबरें हैं कि सुप्रीम काउंसिल से मशविरा किया गया था या नहीं।’
इससे पहले खबरों में बताया गया था कि उमर की मौत के बाद मंसूर का चयन संगठन के नेता के रूप में किया गया था। साथ ही, उमर की जगह किसी और को देने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा क्षेत्र में तालिबान शूरा काउंसिल की एक अज्ञात स्थान पर बैठक हुई थी।
बीबीसी की खबर के मुताबिक तालिबान के कुछ सदस्यों ने पाकिस्तान समर्थक लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही मुल्ला मंसूर को थोपा है जो शांति वार्ता का समर्थन करने के लिए जाना जाता है। तालिबान प्रवक्ता मुल्ला अब्दुल मनना नियाजी के हवाले से बताया गया है कि मंसूर को जिन्होंने चुना उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया।
उसने कहा कि इस्लामिक नियम कायदों और सिद्धांत के मुताबिक जब एक नेता की मौत हो जाती है तब शूरा (काउंसिल) बुलाई जाती है फिर इसके नेता की नियुक्ति होती है। मुल्ला उमर ने करीब 20 साल तक संगठन का नेतृत्व किया। उसकी मौत की पुष्टि तालिबान ने बृहस्पतिवार को की थी।
मुल्ला मंसूर को आतंकवादी संगठन के प्रमुख के रूप में चुना गया है लेकिन तालिबान के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उसे ‘सभी तालिबान’ ने नियुक्त नहीं किया है जो कि शरियत कानून के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि काउंसिल एक नए नेता के चयन के लिए बैठक करेगी।
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक संगठन के संस्थापक मुल्ला उमर की मौत के बाद नए नेता के चयन के लिए अफगान तालिबान की सुप्रीम काउंसिल से परामर्श नहीं किया गया था। साथ ही, सशक्त नेतृत्वकारी काउंसिल के एक वरिष्ठ सदस्य ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि काउंसिल मुल्ला मंसूर को शीर्ष पद छोड़ने के लिए कुछ वक्त देगी। उसने बताया, ‘यदि उसने (मंसूर ने) इनकार कर दिया तो काउंसिल एक नए नेता का चयन कर सकती है। मंसूर के चयन के बारे में यह विरोधाभासी खबरें हैं कि सुप्रीम काउंसिल से मशविरा किया गया था या नहीं।’
इससे पहले खबरों में बताया गया था कि उमर की मौत के बाद मंसूर का चयन संगठन के नेता के रूप में किया गया था। साथ ही, उमर की जगह किसी और को देने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा क्षेत्र में तालिबान शूरा काउंसिल की एक अज्ञात स्थान पर बैठक हुई थी।
बीबीसी की खबर के मुताबिक तालिबान के कुछ सदस्यों ने पाकिस्तान समर्थक लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही मुल्ला मंसूर को थोपा है जो शांति वार्ता का समर्थन करने के लिए जाना जाता है। तालिबान प्रवक्ता मुल्ला अब्दुल मनना नियाजी के हवाले से बताया गया है कि मंसूर को जिन्होंने चुना उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया।
उसने कहा कि इस्लामिक नियम कायदों और सिद्धांत के मुताबिक जब एक नेता की मौत हो जाती है तब शूरा (काउंसिल) बुलाई जाती है फिर इसके नेता की नियुक्ति होती है। मुल्ला उमर ने करीब 20 साल तक संगठन का नेतृत्व किया। उसकी मौत की पुष्टि तालिबान ने बृहस्पतिवार को की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं