विज्ञापन
This Article is From May 09, 2013

अफगानिस्तान में प्रदर्शन के दौरान आठ आंतकवादी मारे गए

काबुल: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पुलिसकर्मियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में आठ संदिग्ध तालिबानी आतंकवादी मारे गए तथा 10 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी सेना के नानगरहार प्रांत के गोश्ता जिले में घुसपैठ करने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग मैवांद जिले में प्रदर्शन कर रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा,  लेकिन इस अवसर का लाभ उठा कर तालिबानी आतंकवादी प्रदर्शनकारियों के बीच घुस आए और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आठ आतंकवादियों की मौत हो गई।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों केबीच गोश्ता जिले में गत बुधवार से दो बार गोलीबारी हो चुकी है। इसके बाद से कंधार सहित विभिन्न शहरों में लोग पाकिस्तान की कथित घुसपैठ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगानिस्तान में झड़प, अफगानिस्तान में प्रदर्शन, Afghanistan, Protest In Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com