
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक महिला पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव डाला और इनकार करने पर उसका सिर कलम कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि माह गुल (20) को उसकी सास ने हेरात प्रांत में अपने मकान में एक पुरुष के साथ हमबिस्तर कराने की कोशिश की। प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल गफ्फार सैयद जादा ने बताया कि हमने उसकी सास, ससुर, पति और मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गुल की शादी चार माह पहले हुई थी। उसकी सास ने कई बार उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की। संदिग्ध नजीबुल्ला को एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने पेश किया, जहां उसने बताया कि गुल को मारने के लिए उसकी सास ने उसे यह कहते हुए उकसाया कि वह वेश्या है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Girl Beheaded, Afghanistan, Crime Against Women, लड़की का सिर काटा, अफगानिस्तान, महिलाओं पर जुल्म, महिला अत्याचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध