विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2015

अफगानिस्तान में हुए हिमस्खलन में 250 से ज्यादा लोगों की मौत

काबुल:

अफगानिस्तान में भारी हिमपात के बाद हिमस्खलन की कई घटनाओं में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

कार्यवाहक प्रांतीय गवर्नर अब्दुल रहमान कबीरी ने कहा कि काबुल के उत्तर में स्थित पंजशिर प्रांत में कम से कम 186 लोगों की मौत हुई।

कबीरी ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी घाटी के उत्तरी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने चेताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

हिमस्खलन की घटनाओं में 100 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा कई मुख्य सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं। बचावकर्मियों को प्रभावित गांवों तक पहुंचने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com