विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2014

वैश्विक आतंकवाद से मुकाबले के लिए साझा रणनीति अपनाएं : पीएम नरेंद्र मोदी

वैश्विक आतंकवाद से मुकाबले के लिए साझा रणनीति अपनाएं : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद (यह तस्वीर विदेश मंंत्रालय द्वारा ट्वीट की गई)
ब्रिसबेन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति अपनाए जाने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि विभिन्न देश एक साझा रणनीति अपनाएं, तो वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सफलता हासिल की जा सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर बैठक से अलग फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान साझा रणनीति बनाए जाने का आह्वान किया।

मोदी ने यह आह्वान ऐसे समय में किया है, जब सर्वाधिक खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लगातार अभियान की कमान अमेरिका ने संभाली हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यदि देश साझा रणनीति अपनाएं, तो वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सफलता हासिल की जा सकती है।

मोदी की यह टिप्पणी अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल के उस बयान की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका की अगुवाई में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के खिलाफ अभियान को और गहन किया जाएगा तथा अमेरिकी जनता को एक लंबी तथा मुश्किल लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए।

आईएसआईएस या आईएस, अल कायदा से टूटकर बना एक संगठन है, जिसने इराक और सीरिया के सैकड़ों वर्ग मील इलाके पर कब्जा जमा लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, जी-20, फ्रांस्वा ओलांद, फ्रांस राष्ट्रपति, नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में, वैश्विक आतंकवाद, पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा, आईएसआईएस, ब्रिसबेन, Narendra Modi, G-20, Francois Hollande, Brisbane, PM Modi Visits Australia, Global Terror, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com