विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

स्विट्जरलैंड में छोटा विमान हुआ दुर्घटना का शिकार, 3 लोगों की मौत 

शुक्रवार को एक इंजन वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्विट्जरलैंड में छोटा विमान हुआ दुर्घटना का शिकार, 3 लोगों की मौत 
प्रतीकात्मक फोटो.
जेनेवा: स्विट्जरलैंड में एक समर कैंप के पास छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट व शिविर के दो सदस्यों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक इंजन वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस कैंप को एरो क्लब ऑफ स्विट्जरलैंड ने ग्राउबुन्डन के पूर्वी इलाके में आयोजित किया गया था. 'स्विस न्यूज एजेंसी' की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रिसंस के पूर्वी इलाके में कैंप की सदस्य एक 17 वर्षीय किशोरी को दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई. दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने सभी एफ 35 लड़ाकू विमानों की उड़ान रोकी

स्विस राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता की वेबसाइट 'स्विसइंफो' पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शिविर के निदेशक येव्स बुर्खाडर्ट ने कहा, जब मैंने भयानक दुर्घटना के बारे में सुना तो मेरी दुनिया बिखर गई. बुर्खाडर्ट ने कहा कि सप्ताहांत में उड़ान भरने वाला विमान शिविर के करीब 200 बच्चों के लिए एक विशेष आकर्षण था.  

यह भी पढ़ें : नासा की उपलब्धि : बनाया 10 इंजन वाला इलेक्ट्रिक विमान, उड़ान परीक्षण हुआ सफल

वीडियो देखें: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, विमान आपस में टकराने से बचे 



शिविर के प्रवक्ता ने की हादसे की पुष्टि
अधिकारियों ने बताया कि 4 सीट वाला यह विमान दिन की अपनी दूसरी उड़ान पर था. शिविर के प्रवक्ता ने कहा कि एयरो-क्लब स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित एक कैंप में विमान का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस सालाना कैंप में 14-16 साल की उम्र के 192 किशोर शामिल हुए हैं. पिछले 35 सालों में इस कैंप में 5,000 किशोरों ने हिस्सा लिया है और यहां कभी कोई घटना नहीं हुई.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com