विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2021

अमेरिका में करीब सौ वाहनों की आपस में भीषण भिडंत, तीन की मौत और 30 अस्पताल में भर्ती

स्थानीय अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि सैकड़ों वाहन आपस में टकराने से कबाड़ का ढेर सा लग गया, इसमें कई लोग दब गए. 

अमेरिका में करीब सौ वाहनों की आपस में भीषण भिडंत, तीन की मौत और 30 अस्पताल में भर्ती
Texas में हुई इस दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
डलास:

अमेरिका के डलास प्रांत के फोर्ट वर्थ इलाके में सैकड़ों वाहन गुरुवार को आपस में टकरा गए. तेज गति से आ रहे इन वाहनों की एक-दूसरे से भिड़ंत से कबाड़ का ढेर ऐसा लग गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. सीएनएन की खबर के मुताबिक, आपस में टकराने वाले इन वाहनों में छोटी कारें, एसयूवी, 18 पहियों वाले विशालकाय ट्रक और अन्य वाहन शामिल हैं. तेज रफ्तार से आ रहे ये वाहन टकराने के बाद कबाड़ में बदल गए. 

अग्निशमन विभाग का कहना है कि कई लोग अभी भी वाहनों के ढेर के नीचे दबे हैं. राहत एवं बचाव कार्य में तमाम एजेंसियां लगाई गई हैं. मौसम विभाग की जानकार और तूफान की पल-पल जानकारी देने वालीं जेसन मैकलॉगलिन ने इस भीषण टक्कर के दृश्य ट्विटर पर जारी किए.

मैकलॉगलिन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इससे भयानक दुर्घटना नहीं देखी. यह बड़ी आपदा है. कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और एक के ऊपर एक चढ़ते चले गए. स्थानीय समाचारों के मुताबिक, 30 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. 24 अग्निशमन कर्मियों की टीम को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है.

माना जा रहा है कि बर्फबारी के बीच रपटीली सड़कों के कारण यह हादसा हुआ. यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल वेदर सर्विस ने बर्फबारी में रास्तों के रपटीले होने और जगह-जगह बर्फ के जमाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com