अमेरिका (USA) में इन दिनों गर्भपात अधिकार (Abortion Rights) ऐतिहासिक खतरे से जूझ रहे हैं. सनडांस फिल्म फेस्टिवल (Sundance Film Festival) में इस मुद्दे पर दिखाईं गईं तीन अमेरिकी फिल्मों ने गैरकानूनी ढंग से होने वाले गर्भपात के खतरों पर झकझोक दिया है. बड़े कलाकारों वाली फीचर फिल्म "कॉल जेन" (Call Jane) और डॉक्यूमेंट्री "द जेन्स" (The Janes) में 1960 के शिकागो के संगठन को दिखाया गया है जिसने कई गर्भवती महिलाओं को कानून से बचते हुए गर्भपात करवाने में मदद की. जबकि, अवॉर्ड विनिंग ड्रामा फिल्म "हैप्पनिंग" (Happening) एक ऐसी युवा महिला पर बनी है जो 1960 के दशक के फ्रांस में गर्भपात करवाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देती है.
The Janes are coming and believe me they are going to rock your world.#Sundance2022 pic.twitter.com/6YHuq9w1Dj
— Julie Cohen (@FilmmakerJulie) January 25, 2022
"कॉन जेन" की कलाकार सिगोर्नी वीवर (Sigourney Weaver) कहती हैं, " उस दौर को जीने के बाद मैं कहूंगी कि विश्वास कीजिए, हम वापस वहीं नहीं लौटना चाहेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि हम युवा पीढ़ी को इससे जोड़ पाएंगे जिनके पास हमेशा से आजादी थी और जिन्होंने इसे हल्के में लिया है."
यह फिल्म फेस्टिवल अमेरिका में गर्भपात का अधिकार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के उस रो वर्सेज़ वेड (Roe v. Wade) फैसले की 49वीं सालगिरह पर हो रहा है जो गर्भपात के अधिकार के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ था.
On three premieres from the first two nights of #Sundance: When You Finish Saving the World, Living, Call Jane. One standout between two disappointments. https://t.co/4aEcjRQgrk
— Brian Tallerico (@Brian_Tallerico) January 22, 2022
अमेरिका में विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन की सरकार वाले कई राज्यों में गर्भपात के संवैधानिक अधिकार पर तेज हमले हुए हैं और वहां महिलाओं के लिए गर्भपात को बेहद मुश्किल बना दिया गया है.
गर्भपात अधिकार के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं को डर है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में बनाए गए तीन परंपरावादी जजों वाले मौजूदा सुप्रीम कोर्ट में गर्भपात कानून को और मुश्किल बना दिया जाएगा या कहीं इस अधिकार को खत्म ही ना कर दिया जाए.
"कॉल जेन" की डायरेक्टर फिलिस नैगी (Phyllis Nagy) ने कहा कि मुझे लगा कि आज ऐसी महिलाओं के बारे में बताने की ज़रूरत है जिन्होंने गर्भपात को लेकर काम किया. इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में ऐसे बताया गया है जिससे इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दिया जा सके. इस मुद्दे पर कई फिल्में हैं, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण विषय है.
कॉल जेन की कलाकार एलिज़ाबेथ बैंक्स ने कहा, "यह वह महिलाएं हैं जिनके बिना मुझे वो आजादी नहीं मिल सकती थी जिसका फायदा मैंने पूरी जिंदगी फायदा उठाया"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं