विज्ञापन
This Article is From May 26, 2019

गर्भपात कराना कभी भी ठीक नहीं होता : पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस ने शनिवार को कहा कि गर्भपात कराना ठीक नहीं है, यह क्षमा योग्य नहीं हो सकता है.

गर्भपात कराना कभी भी ठीक नहीं होता : पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस (फाइल फोटो)
वेटिकन सिटी:

पोप फ्रांसिस ने शनिवार को कहा कि गर्भपात कराना ठीक नहीं है, यह क्षमा योग्य नहीं हो सकता है. उन्होंने डॉक्टरों और पादरियों से अनुरोध किया कि वे ऐसे गर्भधारण को पूरा करने में परिवारों की मदद करें. गर्भपात-रोधी विषय पर वेटिकन-प्रायोजित सम्मेलन में पोप फ्रांसिस ने कहा कि गर्भपात का विरोध कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह मानवीय विषय है. उन्होंने कहा, "यह गैरकानूनी है कि एक समस्या के समाधान के लिये आप अपने अंदर से किसी जीवन को निकाल फेंके."

जब पोप फ्रांसिस ने घुटनों के बल बैठ नेताओं के पैर चूमे, तो देखने वाले भौंचक्के रह गए

उन्होंने कहा, "किसी समस्या को सुलझाने के लिये यह एक हत्यारे को काम पर रखने के बराबर है, जौ अवैध है." पोप फ्रांसिस ने जन्मपूर्व परीक्षण के आधार पर गर्भपात के फैसलों की आलोचना की और कहा कि एक इंसान 'जीवन का कभी परस्पर विरोधी' नहीं हो सकता. यहां तक कि गर्भ में पल रहे वो अजन्मे शिशु जिनकी नियति में जन्म के समय या उसके तुरंत बाद मृत्यु लिखी हो, उन्हें भी गर्भ में पलने के दौरान चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है.

VIRAL VIDEO: घुटनों पर बैठ, पोप ने एक-एक कर सभी नेताओं के चूमे पैर, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को सहयोग और समर्थन की जरूरत है ताकि वे अलग-थलग या डरा हुआ महसूस नहीं करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com