फादर टॉम उझुन्नैल.
नई दिल्ली:
मार्च में यमन में इस्लामिक स्टेट द्वारा अगवा किए गए केरल के फादर टॉम उझुन्नैल ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से उनकी रिहाई के लिए एक भावुक अपील की है.
क्रिसमस से एक दिन बाद आए एक वीडियो संदेश में बेहद घबराए हुए नजर आ रहे फादर ने कहा है कि आतंकवादियों से उनकी जान बचाई जाए. वे भारतीय हैं इसलिए ईसाई संसार उनको नजरअंदाज कर रहा है. यदि वह यूरोपीय होते तो उनके मामले को गंभीरता से लिया जाता.
फादर टॉम ने कहा है कि प्रिय फादर पोप फ्रांसिस एक पिता की तरह मेरे जीवन की रक्षा कीजिए. मैं हताश हूं और मेरा स्वास्थ्य गिर रहा है. फादर टॉम को यमन के एडन शहर से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था.
हालांकि सीरिया और यमन में काम कर रहे आइसिस विशेषज्ञों से फिलहाल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि होनी बाकी है. इस बात की जांच की जा रही है कि यह कितना पुराना और सच है. वीडियो 'प्रवाचकशब्दम' नाम की वेबसाइट ने जारी किया है.
क्रिसमस से एक दिन बाद आए एक वीडियो संदेश में बेहद घबराए हुए नजर आ रहे फादर ने कहा है कि आतंकवादियों से उनकी जान बचाई जाए. वे भारतीय हैं इसलिए ईसाई संसार उनको नजरअंदाज कर रहा है. यदि वह यूरोपीय होते तो उनके मामले को गंभीरता से लिया जाता.
फादर टॉम ने कहा है कि प्रिय फादर पोप फ्रांसिस एक पिता की तरह मेरे जीवन की रक्षा कीजिए. मैं हताश हूं और मेरा स्वास्थ्य गिर रहा है. फादर टॉम को यमन के एडन शहर से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था.
हालांकि सीरिया और यमन में काम कर रहे आइसिस विशेषज्ञों से फिलहाल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि होनी बाकी है. इस बात की जांच की जा रही है कि यह कितना पुराना और सच है. वीडियो 'प्रवाचकशब्दम' नाम की वेबसाइट ने जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्लामिक स्टेट, केरल के फादर, फादर टॉम उझुन्नैल, रिहाई की अपील, वीडियो, यमन, पोप फ्रांसिस, भारत सरकार, Islamic State, Kerala Father, Father Tom Uzhunnalil, Appeal For Release, Video, Yaman, Pop Francis, Government Of India