विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

गाजा और मोरक्को के लोगों ने आयलान कुर्दी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

गाजा और मोरक्को के लोगों ने आयलान कुर्दी को ऐसे दी श्रद्धांजलि
फोटो सौजन्य : AFP
गाजा: फिलस्तीनियों ने समुद्र में डूबे सीरिया के नन्हे बच्चे आयलान कुर्दी को श्रद्धांजलि देते हुए गाजा पट्टी पर एक समुद्र तट के निकट रेत पर उसकी प्रतिमा बनाई है।

तीन वर्षीय आयलान की यह प्रतिमा कुछ मीटर लंबी है। यह प्रतिमा उसी तरह बनाई गई है, जिस स्थिति में आयलान का शव पिछले सप्ताह समुद्र तट पर मिला था। प्रतिमा में आयलान को उसी तरह लाल और नीले कपड़े पहने दिखाया गया है, जो उसने समुद्र में डूबने के दौरान पहने थे।

एक फोटो में दिखाया गया है कि तुर्की के प्रमुख पर्यटक रिसॉर्ट बोदरूम के निकट आयलान का शव रेत पर औंधे मुंह पड़ा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

रेत की यह प्रतिमा उस जगह से कुछ दूरी पर बनाई गई है जहां पिछले वर्ष 50 दिनों तक चले गाजा पर इस्राइली हमले के दौरान फुटबाल खेल रहे गाजा पट्टी के चार बच्चे मारे गए थे।

एक निवासी अरवा अरबिजान ने कहा, जब मैंने समुद्र में डूबने से मरे सीरियाई बच्चे आयलान कुर्दी की प्रतिमा देखी तो मुझे बहुत दु:ख हुआ और मैं भावुक हो गई। इसने मुझे बक्र परिवार के उन बच्चों की याद दिला दी, जो पिछले युद्ध में गाजा तट पर मारे गए थे। इस बीच भूमध्यसागर के दूसरी ओर कल रबात तट पर दर्जनों लोगों ने आयलान को श्रद्धांजलि दी। वे उसी प्रकार समुद्र तट पर लेटे, जिस तरह आयलान का शव मिला था।

करीब 30 लोग लगभग 20 मिनट तक रेत पर औंधे मुंह लेटे रहे। इनमें से कुछ ने उसी रंग के कपड़े पहन रखे थे, जो आयलान ने पहने हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, आयलान कुर्दी, आयलान कुर्दी को श्रद्धांजलि, गाजा पट्टी, सीरिया में आईएस, Syria, Aylan Kurdi, Gaza, IS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com