विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति ने बैंक में आग लगा दी, 20 से अधिक लोग घायल

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति ने बैंक में आग लगा दी, 20 से अधिक लोग घायल
ऑस्ट्रेलिया में एक बैंक में एक व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे 20 लोग घायल हो गए.
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति ने कॉमनवेल्थ बैंक की एक शाखा में आज आग लगा दी जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

एक एम्बुलेंस प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर चिकित्सा-सहायकों ने 21 लोगों का इलाज किया. इनमें से अधिकतर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन पांच लोग गंभीर रूप से जल गए थे.

विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने बताया कि हमें यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने स्प्रिंगवेल रोड स्थित बैंक में कथित तौर पर आग लगा दी, हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं.

घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति एरिक स्लेराइट ने मेलबर्न एज समाचार पत्र को बताया, ‘‘पुलिस की निगरानी में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना बहुत भयानक है. मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है’’

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक कॉमनवैल्थ बैंक ने कहा कि पूरे दिन बैंक की यह शाखा बंद रहेगी. बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘हम स्थानीय अधिकारियों और आपात सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com