बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद और तेल के कारोबार का केंद्र बसरा शहर में सोमवार को एक के बाद एक नौ कारों में बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बगदाद पुलिस के हवाले से बताया कि राजधानी से 550 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बसरा में दो कारें पार्किंग से जैसे ही रवाना हुईं, दोनों में एक साथ विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 35 घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद में शहर के अलग-अलग हिस्सों में सात कारों में विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 102 घायल हो गए।
इराक के इन दोनों शहरों को दहलाने वाले हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बगदाद पुलिस के हवाले से बताया कि राजधानी से 550 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बसरा में दो कारें पार्किंग से जैसे ही रवाना हुईं, दोनों में एक साथ विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 35 घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद में शहर के अलग-अलग हिस्सों में सात कारों में विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 102 घायल हो गए।
इराक के इन दोनों शहरों को दहलाने वाले हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं