विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2011

दुनिया ने एक बार फिर याद किया 9/11 को

टोक्यो से लेकर सिडनी तक दुनिया ने अमेरिका के साथ मिलकर दस साल पहले भयंकर आतंकवादी हमले में मारे गए करीब 3000 लोगों को याद किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयार्क: टोक्यो से लेकर सिडनी तक दुनिया ने अमेरिका के साथ मिलकर दस साल पहले भयंकर आतंकवादी हमले में मारे गए करीब 3000 लोगों को याद किया। इस हमले में मारे गए लोगों की याद में कई देशों में शोकसभा का आयोजन किया गया। दरअसल दस साल पहले आज ही के दिन आतंकवादियों ने अपहृत विमानों से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर दिया और गगनचुंबी इमारत कुछ ही क्षणों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। इस दुखद घटना के दस साल बीत गए लेकिन कई के लिए अपनों को खोने का दर्द वैसा ही ताजा है। इस हमले में अपने भाई जोसेफ को गंवाने वाले भारतीय मूल के डाक्टर जॉन मथाइ ने कहा कि कई लोगों के लिए दस साल लंबा समय हो सकता है लेकिन इतने साल के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ। मथाइ ने कहा, भाई को खोना ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं होगी। दस साल बीत गए लेकिन ऐसा कोई भी दिन नहीं बीतता जब मैं उसे और उसके साथ न्यूयार्क में बिताए सुनहरे समय को याद नहीं करता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुनिया, 9/11
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com