विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

सूडान में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 76 लोगों की मौत

सूडान में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 76 लोगों की मौत
खार्तूम: सूडान के गृहमंत्री इस्मात अब्देल रहमान ने कहा कि देश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में 76 लोगों की मौत हो गई और 1,300 घर नष्ट हो गए.

रहमान ने बताया कि देश में बारिश और बाढ़ से 13 राज्यों में बड़े पैमाने पर जान एवं माल की हानि हुई है. कुल 76 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश और नील नदी के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

सूडान नेशनल काउंसिल फॉर सिविल डिफेंस को आगामी दिनों में भारी बारिश का अंदेशा था. सूडान के जल संसाधन, सिंचाई एवं विद्युत मंत्रालय ने खारतूम, नाहराल नील और उत्तरी राज्यों में नील नदी के आसापस के क्षेत्रों में रह रहे लोगों से नदी के बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूडान, सूडान में बाढ़, बारिश, नील नदी, इस्मात अब्देल रहमान, Sudan, Rain In Sudan, Sudan Floods, Nile River, Esmat Abdel Rahman