विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में कम से कम 70 नागरिकों की मौत

दोउमा पर कब्जा जमाने वाले इस्लामी धड़े जैश अल - इस्लाम के साथ रूस के बातचीत शुरू करने के बाद बमबारी थम गयी थी

सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में कम से कम 70 नागरिकों की मौत
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ समझे जाने वाले पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में कम से कम 70 नागिरकों की मौत हो गयी. पूर्वी घोउटा के दोउमा में 11 लोग सांस लेने की समस्या से ग्रसित हैं. दोउमा पर कब्जा जमाने वाले इस्लामी धड़े जैश अल - इस्लाम के साथ रूस के बातचीत शुरू करने के बाद बमबारी थम गयी थी और करीब 10 दिन तक सैन्य अभियान को रोक दिया गया था.  ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी संस्था ‘ सीरियन ऑबजर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ’ के अनुसार इस सप्ताह बातचीत की प्रक्रिया बाधित हो जाने के बाद शुक्रवार को फिर से हवाई हमले शुरू हो गये , जिसमें 40 नागरिकों की मौत हो गयी. 

संस्था ने बताया कि शनिवार को ऐसे ही हमलों में आठ बच्चे सहित 30 नागरिक मारे गये थे. दोउमा में एक युवा डॉक्टर ने बताया, ‘‘बमबारी अभी रुकी नहीं है. हमलोग सभी घायलों की गिनती भी नहीं कर सकते.’’ 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: