विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

मेक्सिको में बस दुर्घटना में मरने वालों में सात नन

प्यूबला:

सेन्ट्रल मेक्सिको में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से सात नन और दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

प्यूबला के आर्च बिशप विक्टर सांचेज ने कल अपने धार्मिक प्रवचन में इस दुर्घटना को भयंकर बताते हुए इसका जिक्र किया। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें सात नन शामिल हैं और दो नन घायल हुई हैं।

आर्च बिशप ने कहा कि सभी इनके लिये प्रार्थना करें कि ईश्वर पीड़ितों के परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे तथा मृत आत्माओं को अपनी शरण में लेकर शांति प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारी गयी सभी नन 20 से 46 वर्ष के बीच की थीं तथा पवित्र मिशन से जुड़ी थीं। वह सभी स्यूदाद सेरदान के सेवानिवृत्त लोगों के घर में कुछ दिन बिताकर शनिवार को देर से वापस प्यूबला स्थित अपने कान्वेंट लौट रही थीं। तभी बस 80 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। दो गंभीर घायल ननों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राज्य अटार्नी द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है तथा अभी तक दुर्घटना के कारण की जानकारी नहीं मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, बस दुर्घटना, बस दुर्घटना में नन की मौत, Mexico Bus Accident, BUS Accident, Nuns Dead