विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

चीन में भूकंप से 64 लोगों की मौत, 715 लोग घायल, एक लाख लोग विस्थापित

बीजिंग: पर्वतीय दक्षिण-पश्चिमी चीन में बुधवार को उस समय कम से कम 64 लोग मारे गये और 715 लोग घायल हुए हैं जब एक छिछले भूकंप और उसके बाद आए छोटे छोटे झटकों से भूस्खलन हुए और हजारों घर ढह गए जबकि एक लाख से भी ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

चीनी भूकंप नेटवर्क सेंटर :सीईएनसी: के अनुसार स्थानीय समयानुसार दिन में 11 बज कर 19 मिनट पर आए 5.7 तीव्रता के भूकंप से पड़ोसी गुईझाउ प्रांत के वेइयिंग यीलियांग काउंटी और युन्नान के यीलियांग काउंटी का सीमाई इलाका प्रभावित हुआ।

भूकंप से यिलियांग और दागुआन काउंटी में और साथ ही झाओयांग जिले में सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। ये सारे इलाके झाओतोंग प्रशासन में हैं।

झाओतोंग के नागरिक मामलों के ब्यूरो ने बताया कि अभी तक एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, चीन में भूकंप, Earthquake, Quake In China, China Quake