विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

चीन : टीचर ने किया 19 लड़कियों का यौन उत्पीड़न

बीजिंग:

चीन में 60-वर्षीय एक चीनी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उस पर प्राथमिकी विद्यालय की 19 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

सरकार के एक बयान में कहा गया कि शिक्षक झाउ चियानमिन ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने 19 लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है। वह चीन के हुनान प्रांत के यियांग सिटी के हेशान इलाके के बाजिशाओ टाउनशिप स्कूल में तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों को विज्ञान पढ़ाता है।

स्कूल के प्रिंसिपल चेंग शिन्यू को जिला शिक्षा ब्यूरो ने उसे पद से निलंबित कर दिया है। अभी तक आठ से दस साल की उम्र की 26 लड़कियों का शारीरिक परीक्षण किया गया और इनमें से दो जननांगों की सूजन से पीड़ित हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सरकार प्रभावित छात्राओं को मनोवैज्ञानिक सहायता मुहैया करा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन के स्कूल में यौन उत्पीड़न, टीचर ने किया दुष्कर्म, शिक्षक गिरफ्तार, China, School Girls Molested, Chinese Teacher Arrested