विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

पूर्वी जापान में 6.2 तीव्रता का भूकंप : अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे

पूर्वी जापान में 6.2 तीव्रता का भूकंप : अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे
पूर्वी जापान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया (प्रतीकात्मक फोटो).
टोक्यो: पूर्वी जापान में आज 6.2 तीव्रता का मजबूत भूकंप आया लेकिन इस दौरान जान माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी. टोक्यो से करीब 350 किलोमीटर दूर मुख्य होंशु द्वीप के पूर्वोत्तर तट के निकट स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 42 मिनट के कुछ देर बाद 44 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया. सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

जापान ऐसी जगह स्थित है जहां चार टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं और यहां प्रतिवर्ष शक्तिशाली भूकंप आते हैं लेकिन इमारतों के निर्माण को लेकर कड़े कानून और सख्त क्रियान्वयन के कारण शक्तिशाली तूफान भी उतना नुकसान नहीं पहुंचा पाते.

हालांकि समुद्र के भीतर मार्च 2011 में आए भूकंप के कारण जापान के पूर्वोत्तर तट में आई सुनामी से 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे.

इसके अलावा जापान के कुमामोतो प्रांत में अप्रैल में दो शक्तिशाली भूकंपों के बाद 1700  झटके आए थे. इस दौरान कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी और बड़े स्तर पर नुकसान हुआ था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी जापान, भूकंप के झटके, तीव्रता 6.2, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे, Eastern Japan, Earthqake, 6.2-magnitude, America Geological Survey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com