विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2023

Vietnam Fire: वियतनाम में 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 56 लोगों की मौत

वियतनाम न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसा रात करीब 11:30 बजे (लोकल टाइम) हुआ. इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया. पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है.

Read Time: 3 mins
Vietnam Fire: वियतनाम में 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 56 लोगों की मौत
वियतनाम की राजधानी हनोई के जिस इमारत में आग लगी वो शहर के आवासीय क्षेत्र में एक तंग गली में मौजूद थी.
हनोई:

वियतनाम (Vietnam) की राजधानी हनोई (Hanoi) में बुधवार 13 सितंबर को स्थानीय समयानुसार आधी रात को एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब 56 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. फायर फाइटर्स ने करीब 70 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. इस बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है.

वियतनाम की राजधानी हनोई के जिस इमारत में आग लगी वो शहर के आवासीय क्षेत्र में एक तंग गली में मौजूद थी. हालांकि, आग लगने के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है. वियतनाम के न्यूज़ चैनल पर हादसे की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था कि कैसे घटनास्थल पर पानी से लैस फायर फाइटर इमारत की आग को बुझाने में लगे हुए हैं.

देर रात को लगी आग के बाद बुधवार को इमारत से घने गहरे धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इमारत की छोटी बालकनियां लोहे से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक ही निकलने की जगह मौजूद थी और इसके अलावा कोई इमरजेंसी दरवाजा भी मौजूद नहीं था.

वियतनाम में हाल के सालों में आग लगने की घटना
घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने जानकारी दी कि आग लगने के बाद कई सारे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. ब्लॉक के पास रहने वाली एक महिला ने घटना स्थल पर AFP को बताया कि अपार्टमेंट पूरी तरह से बंद था, लोगों को भागने के लिए जगह भी नहीं मिल रहा था.

हाल के सालों में मरने वालों की संख्या
वियतनाम में एक साल पहले कॉर्मशियल सेंटर हो ची मिन्ह सिटी में तीन मंजिला कराओके बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई थी. उस आग में कम से कम 17 लोग घायल भी हुए थे. इस घटना के बाद बार के मालिक को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं साल 2018 में भी हो चिन मिन्ह सिटी में एक अपार्टमेंट परिसर में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. उससे पहले 2016 में हनोई के एक कराओके बिल्डिंग में आग लगने से 13  लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:-

"हम सो रहे थे, अचानक चीख-पुकार मचने लगी और फिर...', मदुरै ट्रेन हादसे के घायलों ने सुनाई आपबीती

नेपाल से टेकऑफ के बाद विमान के इंजन में आई खराबी, जांच के बाद दुबई के लिए रवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
''यदि राष्ट्रपति बने तो...'': अमेरिका में चुनाव से पहले मेलानिया ट्रम्प ने डोनाल्ड ट्रम्प के साथ की डील
Vietnam Fire: वियतनाम में 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 56 लोगों की मौत
टर्बुलेंस में फंसे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में 3 भारतीय भी थे सवार, महज 5 मिनट में आ गया था 6 हजार फीट नीचे
Next Article
टर्बुलेंस में फंसे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में 3 भारतीय भी थे सवार, महज 5 मिनट में आ गया था 6 हजार फीट नीचे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;