विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

यमन में शिया विद्रोहियों और सरकारी बल के बीच लड़ाई में 55 की मौत

दोनों पक्षों के बीच राजधानी से 30 मील दूर नेहम जिले में झड़प हुई, दर्जनों लोग घायल हो गए

यमन में शिया विद्रोहियों और सरकारी बल के बीच लड़ाई में 55 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
साना (यमन): यमन में देश की राजधानी के पास शिया विद्रोहियों और अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाली सरकार के बलों के बीच हुई लड़ाई में दोनों पक्षों के 55 लोगों की मौत हो गई.

यमन के चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच राजधानी से 30 मील दूर नेहम जिले में झड़प हुई. पिछले 24 घंटों में कई लोग घायल भी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि यमन के पश्चिमी तट पर भी झड़प में दोनों ही पक्षों के 25 लोगों की मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: