विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

क्यूबा में 54 साल बाद लहराया अमेरिका झंडा

क्यूबा में 54 साल बाद लहराया अमेरिका झंडा
हवाना: क्यूबा में 54 साल बाद राजधानी हवाना में हाल में खुले अमेरिकी दूतावास में अमेरिका का झंडा लहराया। इस अवसर पर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी मौजूद थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास में देश का झंडा लहराने की जिम्मेदारी तीन युवा मरीनों को सौंपी गई। उन्हें यह जिम्मेदारी उन तीन मरीनों- जेम्स ट्रेसी, माइक और लैरी मोरिस ईस्ट ने सौंपी, जिन्होंने चार जनवरी, 1961 को हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास से देश का झंडा नीचे उतारा था।

केरी साल 1945 के बाद क्यूबा का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले विदेश मंत्री हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'डरने की कोई बात नहीं है, जब हम एक-दूसरे के नागरिकों को एक-दूसरे को जानने-समझने और एक-दूसरे के यहां दौरा करने, एक-दूसरे के साथ व्यवसाय करने, विचारों का आदान-प्रदान और एक-दूसरे से सीखने के मौके देंगे तो इससे हमें लाभ होगा।'

क्यूबा पर पिछले पांच दशकों से भी अधिक समय से अमेरिका की ओर से लगे आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक प्रतिबंध के बारे में केरी ने कहा, 'प्रतिबंध हमेशा दो तरफा रहे हैं। दोनों पक्षों को बाधाओं को साथ मिलकर दूर करना होगा।'

अमेरिका और क्यूबा के बीच कूटनीतिक संबंध फिर से बहाल करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति रॉउल कास्त्रो की प्रशंसा करते हुए केरी ने कहा कि दोनों ने साहसिक निर्णय लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्यूबा, अमेरिका, अमेरिका क्यूबा संबंध, अमेरिकी दूतावास, राउल कास्त्रो, जॉन केरी, Cuba, America, Raul Castro, John Kerry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com