येरूशलम:
भारत के मणिपुर और मिजोरम से 53 यहूदी सोमवार को इस्राइल पहुंच गए।
भारतीय यहूदियों को इस्राइल 2005 में मान्यता दी थी। इस्राइल का कहना है कि 800 ईशापूर्व ‘बनेई मेनांशे’ समुदाय के लोग इस्राइल से भारत चले गए थे।
ऐसे करीब 1,700 यहूदी पहले ही भारत से इस्राइल में बस चुके हैं, लेकिन कई सवाल खड़े होने पर 2007 में भारतीय यहूदियों को यहां वापस बुलाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब फिर ये यह प्रक्रिया शुरू हुई है।
यह समुदाय अपने पूर्वजों की तरह ही यहूदी धर्म का पालन करता है। ये लोग यहूदी त्यौहारों को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं।
भारतीय यहूदियों को इस्राइल 2005 में मान्यता दी थी। इस्राइल का कहना है कि 800 ईशापूर्व ‘बनेई मेनांशे’ समुदाय के लोग इस्राइल से भारत चले गए थे।
ऐसे करीब 1,700 यहूदी पहले ही भारत से इस्राइल में बस चुके हैं, लेकिन कई सवाल खड़े होने पर 2007 में भारतीय यहूदियों को यहां वापस बुलाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब फिर ये यह प्रक्रिया शुरू हुई है।
यह समुदाय अपने पूर्वजों की तरह ही यहूदी धर्म का पालन करता है। ये लोग यहूदी त्यौहारों को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं