
कतर की राजधानी दोहा में सोमवार को ईरान ने अमेरिका के अल-उदीद बेस को निशाना बनाया. इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन इस हमले को ईरान का अमेरिका को दिया गया जवाब माना जा रहा है. पांच वीडियोज के जरिये देखिए कैसे ईरान ने दोहा में अमेरिकी सेना के बेस पर मिसाइलें दागी हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग की तरफ से यह बात मान ली गई है कि ईरान ने उसके अड्डे को निशाना बनाया है. हालांकि कतर के अलावा किसी और जगह पर अमेरिकी सैन्य बेस को निशाना बनाने की कोई खबर नहीं है.
कतर के आसमान में मिसाइलें
कतर में ईरान ने दागी कई सारे मिसाइल
— NDTV India (@ndtvindia) June 23, 2025
लाइव देखें: https://t.co/awnsV47x7F #IsraelIran #IsraelIranwar pic.twitter.com/Df2O96HQZP
ईरान की तरफ से करीब 10 मिसाइलें दागी गईं
हमले के बाद दोहा में अफरा तफरी का माहौल था
दोहा में दिखी इजरायली मिसाइल, NDTV के पास #EXCLUSIVE तस्वीरें
— NDTV India (@ndtvindia) June 23, 2025
लाइव देखें: https://t.co/awnsV47x7F#IsraelIranAttack | #America | #Iran |@anantbhatt37 | @ghazalimohammad | @chandn_bhardwaj pic.twitter.com/UU4RnD71nT
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने सोमवार को कहा कि हम इसे कतर की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन मानते हैं. हम पुष्टि करते हैं कि कतर अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप इस आक्रामकता की प्रकृति और पैमाने के बराबर सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. उन्होंने कहा कि कतर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता है. अंसारी ने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि कतर की एयर डिफेंस ने सफलतापूर्वक हमले को विफल कर दिया और ईरानी मिसाइलों को रोक दिया. हम इस बात पर भी जोर देते हैं कि इस तरह की आक्रामक सैन्य कार्रवाइयों के जारी रहने से क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता कमजोर होगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कतर सभी सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने और बातचीत तथा संवाद के लिए गंभीरता से मेज पर लौटने की मांग करता है. अंसारी ने इस बात पर जोर दिया कि कतर उन पहले देशों में से एक है, जिसने क्षेत्र में इजरायल की बढ़ती आक्रामकता के खतरों के प्रति चेतावनी दी थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान संकटों पर काबू पाने तथा क्षेत्र की सुरक्षा और वहां के लोगों की शांति सुनिश्चित करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा और एहतियाती उपायों के तहत अमेरिकी बेस को पहले ही खाली करा लिया गया था.
इससे पहले, इराक और कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने छह मिसाइलें दागी थीं. इन सबके बीच कतर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ईरान के हमले के बाद एहतियाती उपायों के तौर पर हवाई यातायात को ‘अस्थायी' रूप से निलंबित करने की घोषणा की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपने नागरिकों, निवासियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कतर की उत्सुकता के हिस्से के रूप में संबंधित अधिकारियों ने क्षेत्र में हाल की घटनाओं के आधार पर एहतियाती उपायों के एक सेट के रूप में देश के हवाई क्षेत्र में हवाई नेविगेशन के अस्थायी निलंबन की घोषणा की है. अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों में किसी नागरिक या सैन्यकर्मी की मौत या घायल होने की बात सामने नहीं आई है. कतर के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ईश्वर, सशस्त्र बलों की सतर्कता और एहतियाती उपायों का शुक्रिया, इस घटना में किसी की मौत या घायल होने की कोई घटना नहीं हुई. (इनपुट्स IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं