विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

कांगो में हेमा और लेंडू समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 49 की मौत

49 शवों की गिनती की गई और अन्य शवों की तलाश की जा रही है, बच्चे के सिर में तीर लगा

कांगो में हेमा और लेंडू समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 49 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
बुनिया (कांगो): कांगो के अशांत इतुरी प्रांत में गुरुवार को रात से जारी जातीय हिंसा में कम से कम 49 लोगों की मौत होने की खबर है. सरकार ने एएफपी को बताया है कि हेमा और लेंडू समुदायों के बीच अशांति की वजह से यह हिंसा भड़की है.

अंतरराष्ट्रीय कैथोलिक चेरिटी केरितास के एल्फ्रेडन्ड्रबू बुजु ने बताया कि हमने 49 शवों की गिनती की है और अन्य शवों की अब भी तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर पर तीर लगा है.

VIDEO : पुणे हिंसा की गूंज संसद में

गृह मंत्री हेनरी मोवा ने पहले मृतकों की संख्या 33 बताई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: