क्वितो:
इक्वाडोर में आए भीषण और विनाशकारी भूकंप के तीन दिन बीतने के बाद भी करीब 1700 लोग अब भी लापता हैं और आशंका है कि इस समय 480 के आंकड़े पर ठहरी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
उप गृह मंत्री डियागो फ्यूंतेस ने क्वितो में पत्रकारों को बताया, 'हमारे पास दो हजार लोगों की सूची है जिनकी तलाश की जा रही है और हमें इनमें से अभी तक केवल 300 लोग ही मिले हैं।' उन्होंने बताया, 'इस समय 480 लोग मारे गए हैं और करीब 2560 लोग घायल हुए हैं।'
शनिवार को इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अधिकारियों ने लापता लोगों का यह आंकड़ा पहली बार जारी किया है, लेकिन समय तेजी से बीतता जा रहा है और मलबे के नीचे लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें भी उतनी ही तेजी से दम तोड़ रही हैं।
हालांकि कोलंबिया, मैक्सिको, अल सल्वाडोर और अन्य देशों की आपात टीमें जिंदा बचे लोगों की आस में दिन रात मलबे को खंगालने में जुटी हुई हैं। पेडरनालेस और मांता की हवा मलबे के नीचे सड़ रहे शवों की बदबू से भरी हुई है और खोजी कुत्ते तथा आपदा बचावकर्मी इसी मलबे में जिंदगियों को तलाशने में लगे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उप गृह मंत्री डियागो फ्यूंतेस ने क्वितो में पत्रकारों को बताया, 'हमारे पास दो हजार लोगों की सूची है जिनकी तलाश की जा रही है और हमें इनमें से अभी तक केवल 300 लोग ही मिले हैं।' उन्होंने बताया, 'इस समय 480 लोग मारे गए हैं और करीब 2560 लोग घायल हुए हैं।'
शनिवार को इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अधिकारियों ने लापता लोगों का यह आंकड़ा पहली बार जारी किया है, लेकिन समय तेजी से बीतता जा रहा है और मलबे के नीचे लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें भी उतनी ही तेजी से दम तोड़ रही हैं।
हालांकि कोलंबिया, मैक्सिको, अल सल्वाडोर और अन्य देशों की आपात टीमें जिंदा बचे लोगों की आस में दिन रात मलबे को खंगालने में जुटी हुई हैं। पेडरनालेस और मांता की हवा मलबे के नीचे सड़ रहे शवों की बदबू से भरी हुई है और खोजी कुत्ते तथा आपदा बचावकर्मी इसी मलबे में जिंदगियों को तलाशने में लगे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं