मेक्सिको सिटी (Mexico City) की जेलों (Jail) में 2019 के दौरान करीब 475 शादियां हुईं. शनिवार को मेक्सिको की राजधानी की पेनिटेन्चरी (बंदीगृह) सिस्टम ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक बयान में बताया गया कि पेनिटेन्चरी सिस्टम ने सिविल रजिस्ट्री के सामान्य प्रबंधन के समन्वय में इन विवाहों की अनुमति दी.
पेनिटेन्चरी सिस्टम के अंडरसेक्रेटरी हेजाएल रूइज ओर्तेगा ने कहा, "इस तरह से हम उन लोगों की मदद करते हैं, जो अपना परिवार बनाना चाहते हैं."
यह भी पढ़ें: चिड़ियाघर में महिला के ऊपर चढ़ गया भालू, हंसने लगे लोग तो किया ऐसा... देखें Video
रुइज ओर्तेगा ने कहा कि 475 शादियों के अलावा, सिविल रजिस्ट्री ने स्वतंत्रता से वंचित व्यक्तियों को आधिकारिक तौर पर अपने बच्चों को बिना किसी शुल्क के पंजीकृत करने का मौका प्रदान किया.
राजधानी में जेलों के अंदर किए गए सामूहिक विवाह के अभियानों ने जोड़ों को बिना किसी लागत के शादी करने और निशुल्क विवाह प्रमाण पत्र जारी किए जाने की सुविधा प्रदान की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं