विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2012

मैक्सिको की जेल में हुए संघर्ष में 44 मरे

मोंटेरी: मैक्सिको की एक जेल में कैदियों के बीच हुए संघर्ष में 44 लोगों की मौत हो गई। नुवैन लियोन राज्य में जनसुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज डोमेन जैम्ब्रैनो ने बताया कि कल देर रात करीब दो बजे जेल में यह संघर्ष शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा वाली यह जेल मोंटेरी शहर के पास अपोदाका शहर में है।

डोमेन ने बताया कि कई कैदियों ने एक दूसरे पर हमला किया और इस तरह टकराव बढ़ गया। जब तक जेल अधिकारी इस पर काबू पाते, तब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी थी। कैदियों के परिजन जेल के बाहर एकत्र हो गये और जेल की कांटेदार बाड़ को खींचते हुए पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। मैक्सिको की जेलों में अक्सर ऐसा टकराव होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mexico, 44 Killed, Prison, मैक्सिको, 44 मरे, जेल