विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

40 हजार डॉलर में बनाया गया लक्जरी टॉयलेट, लेकिन थाई राजकुमारी ने सिर्फ फोटो लीं

40 हजार डॉलर में बनाया गया लक्जरी टॉयलेट, लेकिन थाई राजकुमारी ने सिर्फ फोटो लीं
यईक लोम झील के किनारे लक्जरी टॉयलेट का निर्माण किया गया था
नोम पेन्ह: थाईलैंड की एक राजकुमारी के कंबोडिया यात्रा के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर की लागत से एक लग्जरी कमोड वाला शौचालय बनवाया गया, हालांकि उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया।

स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना एक ऐसे गरीब देश में हुई है, जहां पर बहुसंख्यक ग्रामीण आबादी खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं। राजकुमारी महा चकरी सिरिंधोरन के उत्तर-पूर्वी कंबोडिया में यईक लोम की यात्रा के लिए शौचालय का निर्माण किया गया था।

समुदाय के नेता वेन चुर्क ने एएफपी को बताया कि राजकुमारी ने दो घंटे की यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने बताया कि बाद में शौचालय को 'हटा' दिया गया और उससे लगे स्नानागार को अब पेड़ चक्राकार झील की यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा चौकी में तब्दील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया, वह (राजकुमारी) स्नानागार के भीतर नहीं गई, उन्होंने इसे बाहर से देखा और कुछ तस्वीरें ली। वेन चुर्क ने 'एएफपी' को बताया कि इस शौचालय के निर्माण पर दो सप्ताह से अधिक का समय लगा और इस पर 40,000 अमेरिकी डॉलर की लागत आई।

उन्होंने बताया, मैंने इससे पहले इस तरह का स्नानागार नहीं देखा। प्रांत के गर्वनर नहेम सैम ओईएन ने पुष्टि किया कि शौचालय का इस्तेमाल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शौचालय काफी आधुनिक, बहुत अच्छा है... इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह राजघराने के लोगों के लिए है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड ने इसका निर्माण खर्च वहन किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com