विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

अमेरिका में 40-वर्षीय सिख की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में 40-वर्षीय सिख की गोली मारकर हत्या
फाइल फोटो
वाशिंगटन: न्यूजर्सी में एक गैस स्टेशन में काम करने वाले 40 वर्षीय-सिख सुरिन्दर सिंह गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्यूजर्सी की स्थानीय पुलिस ने सुरिन्दर की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में सूचना देने वाले को 8,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।

भारत के मूल निवासी सिंह की उम्र 40 साल थी और पिछले 14 साल से वह वुडबरी स्थित गार्डन स्टेट फ्यूल में सहायक का काम करते थे। सिंह की हत्या के दो आरोपियों की न्यूजर्सी में व्यापक तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है।

बताया जाता है कि दो आरोपियों में से एक अश्वेत पुरुष है, जिसका वजन करीब 150 पाउंड, लंबाई 5 फुट 7 इंच है और उसके पास एक छोटी हैंडगन थी। हत्या के बाद आरोपी छोटी गाड़ी में बैठ कर भाग गए। पुलिस के अनुसार, सिंह को दो गोलियां मारी गईं।

नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन ने एक बयान में आरोप लगाया है कि अमेरिकी कानून एजेंसियां देश में सिख समुदाय की जानमाल की रक्षा करने में नाकाम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, सिख की हत्या, सिख को गोली मारी, US, Sikh Murder, Sikh In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com