वाशिंगटन::
अमेरिका में साउथ कैलीफोर्निया यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर बेहरोख खोशनेविस ने एक ऐसा थ्रीडी प्रिंटर विकसित किया है, जो एक ही दिन में पूरा घर बना सकता है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि इस प्रिंटर के जरिये महज 24 घंटों के भीतर 2,500 वर्ग फुट में एक घर बनाया जा सकता है।
एक अमेरिकी समाचार चैनल की खबर के मुताबिक यह विशाल रोबोट मजदूरों की जगह ले सकता है और कंप्यूटर पैटर्न के आधार पर तेजी से घर बना सकता है।
इस परियोजना की वेबसाइट के अनुसार, ‘कोनटोर क्राफ्टिंग’ लेयर्ड फ्रेब्रिकेशन तकनीक है और इसमें पूरे ढांचे और अन्य सहयोगी चीजों के निर्माण की क्षमता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं