विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2020

तुर्की में भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 पहुंची

हजारों बचावकर्मी अब भी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं और काफी सर्दी के बावजूद वे मकानों के मलबे में लोगों को खोज रहे हैं.

तुर्की में भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 पहुंची
तुर्की में शुक्रवार शाम को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था.
इलाजिग:

तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हुयीइलाजिग (तुर्की), 26 जनवरी (एएफपी) पूर्वी तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 तक पहुंच गई है. शुक्रवार शाम को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र सिवराइस था. सरकारी अधिकारियों के अनुसार 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर मौतें इलाजिग में हुई है. 

तुर्की सरकार के आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) ने बताया कि 1,607 लोग घायल हैं जिनमें से 13 आईसीयू में हैं. इस बीच हजारों बचावकर्मी अब भी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं और काफी सर्दी के बावजूद वे मकानों के मलबे में लोगों को खोज रहे हैं. हालांकि भूकंप के दो दिन हो जाने के कारण मलबे में फंसे लोगों के बचे होने की संभावना क्षीण होती जा रही है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com