विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

चीन में भी होते हैं 'झोला छाप डॉक्‍टर', खुद को चिकित्सा विशेषज्ञ बताने वाले 323 संदिग्ध गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम चीन की चोंगकिंग म्युनिसिपैलिटी में पुलिस ने ऐसे 323 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो खुद को चिकित्सा विशेषज्ञ बताकर बुजुर्गों और मरीजों को ‘सेहत संबंधी उत्पाद’ बेचते थे.

चीन में भी होते हैं 'झोला छाप डॉक्‍टर', खुद को चिकित्सा विशेषज्ञ बताने वाले 323 संदिग्ध गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बीजिंग: भारत में झोला छाप डॉक्‍टरों की खबरें तो आप अक्‍सर देखते और पढ़ते होंगे लेकिन क्‍या आपको पता है कि हमारे पड़ोसी चीन में भी ऐसे डॉक्‍टरों की कमी नहीं है. चीन में पुलिस ने ऐसे 323 संदिग्‍ध डॉक्‍टरों को गिरफ्तार किया है. दक्षिण पश्चिम चीन की चोंगकिंग म्युनिसिपैलिटी में पुलिस ने ऐसे 323 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो खुद को चिकित्सा विशेषज्ञ बताकर बुजुर्गों और मरीजों को ‘सेहत संबंधी उत्पाद’ बेचते थे. पुलिस ने देशभर में 10 से अधिक प्रांतों और शहरों में 30 ठिकानों पर छापे मारे. पुलिस ने 16 आपराधिक गिरोहों को पकड़ा.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, पुलिस ने एक करोड़ युआन से अधिक के 10,000 से ज्यादा मामले सुलझा लिए हैं. जन सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) ने एक वक्तव्य में कहा कि संदिग्ध गैरकानूनी रूप से मरीजों की जानकारी जुटाने के बाद खुद को बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ बताते थे. एक बार जब संदिग्ध मरीजों का विश्वास हासिल कर लेते थे तो वे उन्हें ऊंचे दामों पर ‘सेहत संबंधी उत्पाद’ बेचते थे.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com