विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

पूर्वी कांगो में हुए विस्फोट में 32 भारतीय शांतिसैनिक घायल : संयुक्त राष्ट्र मिशन

पूर्वी कांगो में हुए विस्फोट में 32 भारतीय शांतिसैनिक घायल : संयुक्त राष्ट्र मिशन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के गोमा शहर में हुआ विस्फोट
संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुताबिक, सुबह की दौड़ के वक्त विस्फोट हुआ
मंगलवार को हुए एक विस्फोट में एक बच्चे की मौत भी हुई
किंशासा: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी हिस्से में बसे गोमा शहर में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई है, और 32 भारतीय शांतिसैनिक घायल हो गए हैं. यह जानकारी कांगो में काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र मिशन ने दी है.

मिशन ने बताया है कि मंगलवार सुबह गोमा के पश्चिम में बसे कीशोरो में जब ये शांतिसैनिक सुबह की दौड़ के लिए निकले थे, तब यह विस्फोट हुआ. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

एक नज़दीकी मस्जिद के इमाम इस्माइल सलूमू ने कहा है कि तीन शांतिसैनिक मारे गए हैं. इमाम ने रॉयटर को बताया, "हम लोगों ने विस्फोट और चीखों की आवाज़ सुनी... तब हम भागकर वहां गए..."

कांगो में संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगभग 18,000 वर्दीधारी काम करते हैं, क्योंकि वर्ष 1996 से 2003 के बीच यहां क्षेत्रीय संघर्षों में लाखों जानें जा चुकी हैं, और दर्जनों हथियारबंद गुट अब भी सक्रिय हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय शांतिसैनिक, कांगो में भारतीय शांतिसैनिक, कांगो में विस्फोट, भारतीय शांतिसैनिक घायल, Indian Peacekeepers, Indian Peacekeepers In Congo, Blast In Congo, Indian Peacekeepers Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com