बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को एक शिया मस्जिद पर हुए दो आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई तथा 50 अन्य घायल हो गए। इराक के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल-काहिरा जिले की अल-हुसैनिया मस्जिद में मंगलवार दोपहर नमाज अदा करने के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरे अपने-अपने जैकेटों में विस्फोट कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों ने पहले आवाज न करने वाली बंदूकों से मस्जिद के सुरक्षाकर्मियों को मार डाला, फिर मस्जिद के अंदर जाकर खुद को उड़ा दिया।
आपात चिकित्सा वाहन, निजी वाहन एवं पुलिस वाहनों के जरिए घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
बीबीसी के अनुसार, मंगलवार को इराक में हुए आत्मघाती हमले से ठीक एक दिन पहले बगदाद के नजदीक ताजी और फलूजा शहरों में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।
इराक में जून 2008 के बाद से पिछला महीना सबसे खूनी महीना था, जिसमें 1,045 नागरिकों एवं सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल-काहिरा जिले की अल-हुसैनिया मस्जिद में मंगलवार दोपहर नमाज अदा करने के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरे अपने-अपने जैकेटों में विस्फोट कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों ने पहले आवाज न करने वाली बंदूकों से मस्जिद के सुरक्षाकर्मियों को मार डाला, फिर मस्जिद के अंदर जाकर खुद को उड़ा दिया।
आपात चिकित्सा वाहन, निजी वाहन एवं पुलिस वाहनों के जरिए घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
बीबीसी के अनुसार, मंगलवार को इराक में हुए आत्मघाती हमले से ठीक एक दिन पहले बगदाद के नजदीक ताजी और फलूजा शहरों में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।
इराक में जून 2008 के बाद से पिछला महीना सबसे खूनी महीना था, जिसमें 1,045 नागरिकों एवं सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक में आत्मघाती हमला, Suicida Attack In Iraq