अंकारा.:
सीरिया बॉर्डर के पास तुर्की के गाजियनटेप शहर में एक शादी समारोह के दौरान हुए हमले के दौरान कम से कम 30 लोग के मारे जाने की खबर है. इस हमले में 94 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने इस बावत जानकारी दी.
देर रात एक बयान जारी करके गाजियनटेप शहर के गवर्नर अली येरलिकाया के कार्यालय ने बताया कि कुल 94 लोग घायल हुए हैं. कार्यालय के मुताबिक, "आज रात साढ़े 10 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) एक शादी समारोह में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए. वही. 94 लोग घायल हुए."
उन्होंने आगे कहा, "हम इस हमले को अंजाम देने वालों की निंदा करते हैं." इससे पहले येरलिकाया ने इस हमले को "घृणित आतंकवादी हमला' करार दिया था.
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हमला किसने करवाया है लेकिन सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सांसद समील तय्यार ने कहा, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले की पीछे दाइश (आईएस) का हाथ बताया जा रहा है."
देर रात एक बयान जारी करके गाजियनटेप शहर के गवर्नर अली येरलिकाया के कार्यालय ने बताया कि कुल 94 लोग घायल हुए हैं. कार्यालय के मुताबिक, "आज रात साढ़े 10 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) एक शादी समारोह में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए. वही. 94 लोग घायल हुए."
उन्होंने आगे कहा, "हम इस हमले को अंजाम देने वालों की निंदा करते हैं." इससे पहले येरलिकाया ने इस हमले को "घृणित आतंकवादी हमला' करार दिया था.
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हमला किसने करवाया है लेकिन सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सांसद समील तय्यार ने कहा, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले की पीछे दाइश (आईएस) का हाथ बताया जा रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गाजियनटेप, सीरिया बॉर्डर, बम विस्फ़ोट, समील तय्यार, Justice And Development Party (AKP), Samil Tayyar, Islamic State Group, अली येरलिकाया, Ali Yerlikaya