मिस्र में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है (फाइल फोटो)
काहिरा:
मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में मंगलवार को आतंकवादियों के ठिकानों पर सैन्य छापेमारी में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मिस्र के सुरक्षा बलों ने उत्तरी सिनाई शहर के अरिश, रफाह व शेख जुवेद में जमीनी और हवाई छापेमारी में 40 खतरनाक आतंकवादियों को मार गिराया. इस छापेमारी में पांच अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.
मिस्र 2013 में सेना द्वारा तख्ता-पलट कर पूर्व इस्लामिक नेता मोहम्मद मोर्सी के निष्कासन के बाद से आतंकवाद से जूझ रहा है और इसका सर्वाधिक असर सिनाई प्रांत में है. तब से आतंकवादी हमलों में सैकड़ों पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए हैं.
बयान में कहा गया कि सैन्य अभियान के दौरान, विभिन्न किस्म के 20 वाहन और चार मोटरसाइकिलें ध्वस्त कर दी गईं. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं, साथ ही चिकित्सा एवं संचार उपकरणों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आतंकवादियों के 52 ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मिस्र 2013 में सेना द्वारा तख्ता-पलट कर पूर्व इस्लामिक नेता मोहम्मद मोर्सी के निष्कासन के बाद से आतंकवाद से जूझ रहा है और इसका सर्वाधिक असर सिनाई प्रांत में है. तब से आतंकवादी हमलों में सैकड़ों पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए हैं.
बयान में कहा गया कि सैन्य अभियान के दौरान, विभिन्न किस्म के 20 वाहन और चार मोटरसाइकिलें ध्वस्त कर दी गईं. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं, साथ ही चिकित्सा एवं संचार उपकरणों को रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आतंकवादियों के 52 ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं