वाशिंगटन:
अमेरिका में डेट्रोइट शहर के पूर्वी इलाके में एक नाई की दुकान में हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता केली माइनर ने कहा कि कल शाम करीब 6 बजे एक नाई की दुकान में गोलीबारी हुई। इस घटना में नौ लोगों को गोली लगी, जिनमें से तीन के मरने की पुष्टि हो गई है। घटना के बारे में अतिरिक्त ब्यौरा तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं