घटना नैशविले के दक्षिण-पूर्वी उपनगर एनिटोच में वैफले हाउस श्रृंखला के एक रेस्तरां में हुई.
वाशिंगटन :
अमेरिकी राज्य टेनेसी की राजधानी नैशविले के बाहरी इलाके में एक नग्न बंदूकधारी ने एक रेस्तरां में गोलीबारी कर 4 लोगों को मार डाला. इस घटना में 4 अन्य घायल भी हुए हैं. मेट्रोपॉलिटन नैशविले पुलिस विभाग ने कहा कि घटना तड़के तीन बजकर 25 मिनट पर नैशविले के दक्षिण-पूर्वी उपनगर एनिटोच में वैफले हाउस श्रृंखला के एक रेस्तरां में हुई. शुरुआत में 3 लोगों की ही मौत की खबर थी. इसके बाद 4 घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई.
बयान में कहा गया, 'एक सहायक ने बंदूकधारी की राइफल छीन ली. वह नग्न था और पैदल ही भाग गया. वह एक श्वेत व्यक्ति है और उसके सिर पर छोटे बाल हैं.'
इसके बाद जारी एक बयान में हमलावर की पहचान इलिनोइस प्रांत के मोर्टन गांव के निवासी 29 वर्षीय ट्रेविस रीनकिंग के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार संदिग्ध एक कार से पहुंचा था जो उसके नाम पर दर्ज है.
बयान में कहा गया, 'एक सहायक ने बंदूकधारी की राइफल छीन ली. वह नग्न था और पैदल ही भाग गया. वह एक श्वेत व्यक्ति है और उसके सिर पर छोटे बाल हैं.'
हमलावर की पहचान इलिनोइस प्रांत के ट्रेविस रीनकिंग के रूप में हुई है.
इसके बाद जारी एक बयान में हमलावर की पहचान इलिनोइस प्रांत के मोर्टन गांव के निवासी 29 वर्षीय ट्रेविस रीनकिंग के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार संदिग्ध एक कार से पहुंचा था जो उसके नाम पर दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं