विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

अमेरिका : वीजा जालसाजी मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को सजा

अमेरिका : वीजा जालसाजी मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को सजा
न्यूयॉर्क: अमेरिका में 70 लाख डॉलर की वीजा जालसाजी मामले में संलिप्तता को लेकर भारतीय मूल के तीन लोगों को एक अमेरिकी अदालत ने छह महीने की नजरबंदी से लेकर एक साल जेल तक की सजा सुनाई है।

मैनहटन की अदालत ने सुरेश हीरानंदानी, ललित छाबरिया और अनीता छाबरिया को सजा सुनाई। ये तीनों रिश्तेदार हैं। अमेरिकी जिला न्यायाधीश पॉल ओतकेन ने हीरानंदानी और ललित छाबरिया को एक साल और एक दिन जेल की सजा सुनाई। अनीता को छह महीने के लिए नजरबंदी का आदेश दिया गया है।

अमेरिकी एटॉर्नी प्रीत भरारा ने कहा, 'सुरेश हीरानंदानी, ललित छाबरिया और अनीता छाबरिया ने हमारे देश की वित्तीय सहायता और विदेशी छात्र वीजा कार्यक्रम का दुरुपयोग किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, डॉलर, वीजा जालसाजी, अमेरिकी अदालत, नजरबंदी, जेल, Indian, Americans, Visa Fraud, Student