विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

आयरलैंड में वोटिंग के जरिए मिली समलैंगिक विवाह को मंजूरी, बना दुनिया का पहला देश

आयरलैंड में वोटिंग के जरिए मिली समलैंगिक विवाह को मंजूरी, बना दुनिया का पहला देश
डबलिन: आयरलैंड शनिवार को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गई है। डबलिन में बड़ी संख्या में भीड़ इसके समर्थन में इकट्ठा हुई, जो एक समय सबसे शक्तिशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए बड़ा झटका है।

43 क्षेत्रों में से 40 में पड़े वोटों में 62.3 फीसदी लोग इसके लिए हां कहने वाले थे। ये जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है, हालांकि सरकारी चैनल आरटीई के मुताबिक अभी गिनती चल रही है और निश्चित आंकड़ा बाद में मिलेगा।

डबलिन कैस्टल के मैदान में हजारों समलैंगिक विवाह समर्थक एकत्रित हुए और परिणाम सामने आने पर उन्होंने सतरंगी झंडे लहराकर खुशी जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयरलैंड, वोट, समलैंगिक विवाह, कैथलिक चर्च, डबलिन, Hate Crime, Ireland, Ireland Gay Marriage Vote