विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

न्यूयॉर्क विस्फोट : पुलिस ने अफगान मूल के अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया

न्यूयॉर्क विस्फोट : पुलिस ने अफगान मूल के अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया
संदिग्‍ध अहमद खान रहामी का फाइल फोटो
न्‍यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के मैनहटन में रविवार को हुए विस्फोट के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को अफगान मूल के एक-28 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा था विस्फोट एक 'आतंकवादी' कृत्य हो सकता है, जिसके तार विदेश से जुड़े हों. विस्फोट में 29 लोग घायल हो गए थे.

'सीएनएन' की खबर के अनुसार अहमद खान रहामी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया. वह रविवार को न्यूयॉर्क और सोमवार को न्यूजर्सी में हुए विस्फोटों का संदिग्ध है. एक स्थानीय एवं संघीय विधि प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ न्यूजर्सी के लिंडेन इलाके में हुआ. रहमी के दाएं  कंधे के जख्मी होने के बाद उसे एंबुलेंस में ले जाया गया. पास के एलिजाबेथ शहर के मेयर ने कहा कि मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारियों को गोली लग गई.

सू़त्रों ने कहा कि न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बमबारी के सिलसिले में पूछताछ के लिए वांछित रहामी के रविवार की रात न्यूजर्सी के एलिजाबेथ में एक बैकपैक में पाए गए पाइप बमों के मामले से जुड़े होने की भी बात कही जा रही है.

इससे पहले एफबीआई ने कहा था, 'रहामी अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक है. न्यूजर्सी का एलिजाबेथ इलाका उसका आखिरी ज्ञात ठिकाना है. उसकी लंबाई करीब पांच फुट छह इंच है, उसके बाल भूरे, आंखें भूरी और चेहरे पर भूरे बाल हैं.' एफबीआई ने साथ ही कहा कि संदिग्ध 'हथियारों से लैस और खतरनाक' हो सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्‍यूयॉर्क सिटी विस्‍फोट, अहमद खान रहामी, चेल्सिया बम विस्‍फोट, Newyork Bombing, Ahmad Khan Rahami, Chelsea Bombing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com