नई दिल्ली/ इस्लामाबाद:
भारत ने सोमवार को पाकिस्तानी संघीय एजेंसी (एफआईए) द्वारा रावलपिंडी की अदालत में 26/11 के मुम्बई हमले के सबूत पेश करने का स्वागत किया है। साथ ही उम्मीद जताई कि इन सबूतों के आधार पर अदालत का निर्णय आने के बाद भारत को कुछ राहत व संतोष मिलेगा।
विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, जांच एजेंसी ने अदालत में जो भी सबूत पेश किए हैं, उसका स्वागत है। यह अच्छी बात है कि इस बारे में मीडिया को बताया जा रहा है।
एफआईए ने सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण केंद्रों और उस मोटरबोट की तस्वीरें अदालत में पेश की हैं, जिनका इस्तेमाल 26 नवंबर, 2008 को मुम्बई पर हमला करने वाले आतंकवादियों में किया था।
खुर्शीद ने हालांकि यह भी कहा, सबूतों को पाकिस्तान की अदालत द्वारा स्वीकार किए जाने और इसके आधार पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराने पर ही राहत व संतोष मिलेगा।
विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, जांच एजेंसी ने अदालत में जो भी सबूत पेश किए हैं, उसका स्वागत है। यह अच्छी बात है कि इस बारे में मीडिया को बताया जा रहा है।
एफआईए ने सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण केंद्रों और उस मोटरबोट की तस्वीरें अदालत में पेश की हैं, जिनका इस्तेमाल 26 नवंबर, 2008 को मुम्बई पर हमला करने वाले आतंकवादियों में किया था।
खुर्शीद ने हालांकि यह भी कहा, सबूतों को पाकिस्तान की अदालत द्वारा स्वीकार किए जाने और इसके आधार पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराने पर ही राहत व संतोष मिलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
26/11, Mumbai Attack, Pakistan Court On Mumbai Attack, मुंबई हमला, पाकिस्तान अदालत, Salman Khurshid, सलमान खुर्शीद