विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

सूडान के कारखाने में LPG टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग, 18 भारतीयों सहित 23 की मौत

सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर में भीषण विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और 130 घायल हो गए.

सूडान के कारखाने में LPG टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग, 18 भारतीयों सहित 23 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
खार्तूम:

सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर में भीषण विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और 130 घायल हो गए. भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी खार्तूम के बहरी क्षेत्र में सीला सेरेमिक फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के बाद सोलह भारतीय लापता हैं. भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, 'ताजा लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार 18 की मौत हो चुकी है. कुछ लापता लोग मृतकों में शामिल हो सकते हैं जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, क्योंकि शव जले हुए थे.'

दूतावास ने बुधवार को उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की जो अस्पताल में हैं, लापता हैं या त्रासदी में बच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार सात लोग अस्पताल में हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है. चौंतीस बचे हुए भारतीय सलूमी सेरेमिक्स कारखाने के आवासों में रह रहे हैं. शुरुआती रिपोर्ट में घटनास्थल पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न होने की बात सामने आई है. सूडान सरकार ने कहा, 'वहां पर ज्वलनशील पदार्थों का अनुचित तरीके से भंडार किया गया था जिसके कारण आग फैल गई.' उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में मौजूद सेरेमिक कारखाने में विस्फोट की अभी-अभी जानकारी मिली. कुछ भारतीय कामगारों की भी इस घटना में मौत हो गई है और कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. यह सूचना पाकर गहरा दुःख हुआ है.'

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. खार्तूम में भारतीय दूतावास द्वारा चौबीस घंटे की एक हॉटलाइन +249-921917471 स्थापित की गई है. दूतावास सोशल मीडिया पर भी ताजा जानकारी दे रहा है. हम (कारखाने के) कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com