विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2018

नाइजीरिया के भीड़भाड़ वाले बाजार में आत्मघाती हमला, 22 की मौत

नाइजीरिया के बोर्नो राज्य के एक बाजार में तीन आत्मघाती हमलावारों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई.

नाइजीरिया के भीड़भाड़ वाले बाजार में आत्मघाती हमला, 22 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लागोस: नाइजीरिया के बोर्नो राज्य के एक बाजार में तीन आत्मघाती हमलावारों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, "यह घटना कोंडुगा शहर के बाहरी इलाके कासुवार कीफी में तब हुई, जब तीनों आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया."

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "तीनों आत्मघाती हमलावरों ने भीड़-भाड़ वाले बाजार में खुद को एक साथ उड़ा लिया." किसी भी संगठन ने अबतक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: